Popular posts from this blog
Blood donate and save life
कोई अगर मुझसे पूछे कि दुनिया में सबसे बड़ा दान (Donation) कौनसा है, तो मेरा जवाब होगा-जीते जी रक्तदान (Blood donation)और मरने के बाद नेत्रदान (Donation of eyes)। हमारे रक्त से किसी मरते हुए को जीवन (life) मिल जाए और हमारी आँखो से किसी नेत्रहीन को जीवन की रोशनी मिल जाये, तो खुद ही सोचिए-इससे बड़ा सौभाग्य और पुण्य (Good luck and Saintly) क्या होगा। दुनिया को वरदान देने के कारण ही भगवान महान् कहलाते है। रक्तदान (Blood donation) करना अपने आप मेंही मानवता के लिये वरदान है।जो रक्तदान करते है, वे भगवान भले ही न हो पर महान् तो जरूर होते है।
Comments
Post a Comment